More Quotes
रूह तक कांप जाती है, तेरे ना होने के ख्याल को सोचकर ही,
दो पल ठहर के मेरे पास वह आया पूछा मिली थी जो खुशी उसे क्यों ठुकराया
शब्दों को बेवजह न लिया करो, खुद भी मुस्कुराया करो, और दूसरों को भी मुस्कुराने दिया करो।
कभी अच्छा सा लगता है आज़ाद घूमना,लेकिन कभी किसी की बाहीं में सिमट जाने को दिल करता है।
कभी कभी सोचते है नया हो कुछ जिंदगी में। और कभी बस ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है।
जो मिल गया उसी में खुश रह जो सूकून छीन ले वो पाने कोशिश न कर
अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर
मन में चल रहे युद्ध को विराम दे खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर
चलते वक्त के साथ तु भी चल उसमें सिमटने की कोशिश न कर
जवाब सुनकर वह भी रोने लगा कहीं ना कहीं मेरे दर्द में खोने लगा